मेडिसिन विंग के शिलान्यास से पूर्व हुआ रुद्राभिषेक डॉ. कल्ला एवं संतों ने किया अभिषेक


मेडिसिन विंग के शिलान्यास से पूर्व हुआ रुद्राभिषेक डॉ. कल्ला एवं संतों ने किया अभिषेक

बीकानेर@जागरूक जनता। महेश नवमी के अवसर पर श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित मेडिसिन विंग के भूखंड पर वन औषधियों, पर्ण व इत्रों के संयोग से रुद्राभिषेक करने से निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं व अरिष्ट शारीरिक, मानसिक व्याधियों व महामारी के निवारण में उपयोगी सिद्ध होगा यह शब्द ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने भगवान् शिव का अभिषेक करते हुए कहे | श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मेडिसिन विंग के निर्माण स्थल पर दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद महाराज, पंडित घनश्याम आचार्य के परम सान्निध्य में विद्वानों व पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक व हवन करवाया गया और इस आयोजन को कोरोना महामारी को देखते हुए यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण करवाया गया | साथ ही यह भी बताया कि 23 जून 2021 को प्रातः 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअली 400 बैड के निर्माण पूर्व शिलान्यास किया जाएगा | इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी तथा लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा भी वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे | रूद्राभिषेक में नापासर के समाजसेवी दमालाल झंवर, समाजसेवी हनुमान झंवर एवं किरण झंवर ने अभिषेक करते हुए हवन में आहुतियाँ दी |  कार्यक्रम में डॉ. परमेन्द्र सिरोही, डॉ. संजय कोचर, कमल कल्ला, वीरेंद्र किराडू, देवकिशन चांडक हेमू, रमेश अग्रवाल कालू, ओमप्रकाश करनानी, गोपीकिशन पेडिवाल, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, शिवरतन पुरोहित, विनोद गोयल, नरेश मित्तल, परताराम चौधरी, आदर्श शर्मा, विनोद जोशी, रवि आचार्य, भंवरलाल चांडक, एस.एन. स्वामी, कुंदन मल बोहरा, किशन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया, ऐवंत डागा, महेंद्र गट्टानी, विमल दम्माणी, मूलचंद कोठारी, श्याम सुंदर करनानी, घनश्याम बाहेती, राधेश्याम पंचारिया, रोहित पचीसिया आदि शामिल हुए |


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंगाशहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से मिलेगी मुक्ति,ऊर्जा मंत्री ने कार्य शीघ्र करने के दिए निर्देश

Sat Jun 19 , 2021
गंगाशहर के निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से मिलेगी मुक्ति,ऊर्जा मंत्री ने कार्य शीघ्र करने के दिए निर्देश बीकानेर@जागरूक जनता। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि गंगाशहर क्षेत्र के ब्राह्मण […]

You May Like

Breaking News