बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया कोरोना वारियर्स सम्मान


बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया कोरोना वारियर्स सम्मान

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राज्य कर्मचारियों द्वारा अपनी परवाह किये बिना अपनी एक सच्चे कोरोना वोरियर्स की भांति दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई | और इनका सम्मान करना बीकानेर जिला उद्योग संघ के लिए एक गौरव का विषय है | सम्मान समारोह कार्यक्रम स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज अधिष्ठाता शिवबाड़ी मठ ने बताया कि जो व्यक्ति मन, वचन और कर्म का तालमेल बैठा लेता है वो ही व्यक्ति सेवा का सामर्थ्य प्राप्त करता है | मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक एन. के. शर्मा ने बताया कि सभी व्यक्तियों को देश एवं समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने चाहिये | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच. गोरी ने बताया बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर के सभी क्षेत्रों में समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक ऐसी नई पहल की है जो कि स्वस्थ समाज की रचना में सहायक सिद्ध हुई है | अपर आयुक्त आयकर विभाग संजीव कृष्ण शर्मा ने बताया कि सेवा का भाव उन्हीं व्यक्तियों में आता है जिन पर साक्षात भगवान् की कृपा होती है और आज ऐसे कोरोना वारियर्स का सम्मान करना साक्षात प्रभु भक्ति का रूप है | महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ का विभिन्न राजकीय विभागों का सम्मान करने की पहल की गयी है इससे कर्मचारियों का हौंसला बढ़ता है और अधिक क्षमता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है | उद्योगपति व समाज सेवी सुरेंद्र कुमार बाद्धानी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी रहा है | इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय के आशानंद कल्ला, असगर शाह, किस्तुरा राम महरिया, नवल सिंह खंगारोत, रियाज भाटी, अशोक रंगा, हनुमान प्रसाद आचार्य, नंदलाल शर्मा, मनीष शर्मा, हितेश नारायण श्रीमाली, लीलाधर बोहरा, अशोक सिंह गौड़, मोहम्मद गफ्फार, राजेश किराडू, जगदीश किराडू, विवेक व्यास, पार्थ जोशी, कुलदीप सिंह, धर्मेन्द्र बोहरा, महावीर प्रसाद स्वामी, विमल किशोर शर्मा, मोहम्मद इम्तियाज, संजय पुरोहित, राजेन्द्र पुरी, देवगिरी, पृथ्वी जिला उद्योग केंद्र के नरेंद्र कुमार, पूजा शर्मा, युगेश दत्त गौड़, नरेंद्र ओली, बालमुकुंद पुरोहित, मनीष सुथार, रचना कुमारी रिको लिमिटेड बीकानेर के शेखर आसोपा, कपिल सिंह, जगदीश राजपुरोहित, भवानी शंकर, मालाराम चौहान, कुलवीर सिंह कृषि उपज मंडी समिति के वरुण भोजक एवं जीवनराम नायक आदि कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु गोपाल बाणीया, जितेंद्र सुराणा एवं गौरव मूंधड़ा का सम्मान किया गया मंच संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया |


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में कल होगा बंपर वेक्सीनेशन, शहर में 28 व ग्रामीण क्षेत्रों के 137 केंद्रों पर लगेगी डोज, करवा लें बुकिंग..

Sun Aug 15 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कल सोमवार को बीकानेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बंपर वेक्सीनेशन होगा । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है । आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया सोमवार को शहरी क्षेत्र […]

You May Like

Breaking News