करवा चौथ पर महिलाओं की मदद के लिए आगे आया जागरूक जनता,पेट्रोल पम्पों पर महिलाओं के लिए करवाई विशेष व्यवस्था, पढ़े खबर


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बिजनेस में मानवता नाम की कोई चीज नही है फायदे के लिए जनता चाहे भाड़ में जाए उससे कोई फर्क नही पड़ता लेकिन अपनी तिजोरी पर कोई आंच नही आये । जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा आज शाम से बीकानेर के पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला, जंहा लोग अपने वाहनों के साथ लंबी कतारों में खड़े आशंकित और परेशान नजर आए, जिसमे महिलाएं लकड़ियां भी शामिल थी । क्योंकि सोमवार से बीकानेर पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का फरमान जारी किया हुआ है जिसके चलते शहर वासी आशंकित होकर अपने वाहनों में पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए दौड़ पड़े । इन सब अव्यवस्थाओं के चलते खासकर महिलाएं खासी परेशान नजर आई,  क्योंकि पेट्रोल पंपों पर रेलमपेल भीड़ के बीच अपने आप को असहज महसूस करती दिखी । जागरूक जनता की टीम ने शहर के पेट्रोल पंपों का दौरा किया और हालात जानने की कोशिश की तो पेट्रोल पम्पों पर वाहनों के साथ कतार में लगी महिलाओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप एसोशिएशन के पदाधिकारियों को कम से कम करवा चौथ के पावन त्यौहार पर तो इस तरह के हालात नही बनने देना चाहिए था, अगर हड़ताल करनी थी तो एक दो दिन बाद भी हो सकती थी उससे हमे कोई एतराज नही था । हड़तालें होती आई है अपनी बात हुकूमत तक पहुंचाने का सबको अधिकार है ।

इस सम्बंध में “जागरूक जनता” ने महिलाओं के दर्द को समझते हुए बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के अध्यक्ष सुरपतसिंह राजवी से फोन पर वार्ता की और महिलाओं की इस समस्याओं पर खुलकर सवाल जवाब किये तो राजवी ने इसे बड़ी भूल कहते हुए खेद जताते हुए माफी मांगी और कहा कि अभी से अंबेडकर सर्किल, जेठाराम डूडी सहित शहर के भीतरी भाग के पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए रिजर्व लाइन लगाने की अस्थाई व्यवस्था करवाते है और आगे भी भविष्य में ऐसी व्यवस्था बनाकर रखेंगे,ताकि महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

उल्लेखनीय है, संघ के पदाधिकारियों के अनुसार पिछले काफी समय से प्रदेश में बॉयोडीजल के नाम पर नकली पेट्रोलियम पदार्थों की कम रेट में अवैध बिक्री के कारण जिले के पेट्रोल पंप पर बिक्री आधी हो गई है । इसी को देखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ द्वारा की गई है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकारी नौकरी की चाह ले गई काल के मुंह में, तीन की मौत, तीन लड़ रहे जिंदगी की जंग,देर रात्रि कलेक्टर पहुंचे कुशलक्षेम जानने, देखे वीडियो

Sun Oct 24 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। सरकारी नौकरी की चाह में पटवार परीक्षा देने नागौर से थार जीप में सवार होकर छह युवक रविवार को बीकानेर आये और बड़ी उम्मीदों व विश्वास के साथ परीक्षा देकर वापिस बीकानेर से वापिस नागौर लौट रहे थे […]

You May Like

Breaking News