श्रीसंत बाबा मेहरदास मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव शुरू, पाटोत्सव कीर्तन एवं महाप्रसादी 23 अगस्त को


जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर के उपनगर मुरलीपुरा स्कीम में श्रीसंत बाबा मेहरदास मंदिर का तीन दिवसीय पाटोत्सव 21 अगस्त से 24 अगस्त तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर के संस्थापक एवं समाजसेवी श्रीलाल रिझूमल साधवानी (यूएसए) ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 21 को सायं 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मंदिर मेहरदास पानी की टंकी से प्रारंभ होकरसुरक्षा हास्पिटल, मुरलीपुरा सर्किल, भगावानदास बुक डिपो, प्रकाश बेकरी होते हुए वापस मंदिर मेहरदास पर समापन होगा। दिनांक 22 अगस्त को प्रात: 9 बजे से पाठ साहिब संकीर्तन बाबा मेहरदास मंदिर में होगा। इसी तरह दिनांक 23 अगस्त को गोयल मैरीज हॉल मुरलीपुरा में पाटोत्सव कीर्तन एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष लोक चंद हरिरामानी, शशि हरिरामानी ने संयुक्त रूप से बताया कि 23 अगस्त को शाम 4 बजे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी कार्यक्रम में भाग लेंगी। कार्यक्रम के अंतिम दिन 24 अगस्त को भोग साहब कार्यक्रम प्रा: 9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। उसके पश्चात एक बजे से भण्डारा प्रसादी कार्यक्रम होगा। श्रीलाल रिझूमल साधवानी (यूएसए) ने बताया कि वे ट्रस्ट के भावी कार्यक्रमों जैसे आमजन के लिए अस्पताल, गौशाला, वर्तमान में चल रहे भंडारे को और विस्तृत करना मेरा लक्ष्य है।

साधवानी ने बताया कि मेरा जन्म पाकिस्तान के हैदराबाद में हुआ था और बंटवारे के दौरान जयपुर आए थे। मात्र 13 वर्ष की उम्र में पिताजी का साया भी सिर से उठ गया। अपनी माताजी के संघर्ष में पला-बढ़ा और बाद में अमरीका चला गया वहां सैटल हूं। मैंने गरीबी देखी है इसलिए हमेशा गरीबों के लिए काम करना चाहता हूं। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष लोक चंद हरिरामानी, रमेश कर्मचंदानी नारायण दास रामचंदानी, गणेश, भगवानदास, शशि हरिरामानी, परमानंद, कन्हैयालाल, नगेन्द्र वशिष्ठ, शिवदयाल मिश्रा एवं अन्य समाजसेवी अपनी सेवाएं देंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

जियो 2.72 करोड़ ग्राहकों के साथ राजस्थान में सबसे आगे, जून में 2.19 लाख नए उपभोक्ता जोड़े

Wed Aug 21 , 2024
जयपुर: रिलायंस जियो ने राजस्थान में 30 जून, 2024 तक 2.72 करोड़ मोबाइल ग्राहकों के साथ अपनी शीर्ष स्थिति बरकरार रखी है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार, जून में जियो ने 2.19 लाख नए उपभोक्ता जोड़े और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों […]

You May Like

Breaking News