डा.अखिल बंसल सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने


सोशल मीडिया फाउंडेशन एवं अथाई समूह का दो दिवसीय अधिवेशन सम्पन्न

जयपुर/ सोशल मीडिया फाउंडेशन एवं अथाई समूह के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सानंद संपन्न हुआ जिसमें देश के 12 राज्यों से लगभग डेढ़ सौ पत्रकार व साहित्यकारों ने भाग लिया। प्रथम दिवस सोशल मीडिया व द्वितीय दिवस अथाई समूह के अधिवेशन में मुख्य अतिथि क्रमशः जस्टिस जे.के. रांका तथा जस्टिस एन.के .जैन की उपस्थिति रही। अध्यक्षता का दायित्व सुधांशु कासलीवाल एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन के खींचा ने निभाया । समारोह के विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी जयपुर की सहायक निदेशक रेशमा खान, प्रसिद्ध कलमकार फारुख अफरीदी, डॉक्टर संजीव भानावत, सुरेन्द्र पाण्डया, अनिल जी काठमांडू शैलेनद्र जी अलीगढ़ ,डीपीआर के पूर्व अतिरिक्त निदेशक गोपाल प्रभाकर तथा किशोर भाई भंडारी पुणे थे।
मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन के पश्चात सोशल मीडिया के संस्थापक किशोर भाई भंडारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ अखिल बंसल व महासचिव पद के लिए अर्जुन सिंह चंदेल उज्जैन को मनोनीत किया। जस्टिस जे.के. रांका ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। पत्रकारों और साहित्यकारों ने मिलकर वर्तमान और भविष्य की चिताओं पर गहन मंथन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों एवं साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जोधपुर की शोभा टंडन को डॉक्टर अखिल बंसल : वाग्मिता पुरस्कार एवं जबलपुर के राजेश पाठक ‘प्रवीण’ को बुंदेलखंड गौरव सम्मान के अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशोर भाई भंडारी तथा डा.अखिल बंसल का भी अभिनंदन किया । साहित्यकारों ने रात्रि 12:00 बजे तक काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर अनेक कृतियों के विमोचन अतिथियों द्वारा किए गये।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

UEM जयपुर में HACKUEM 2.0 (Presented by RISE IN) हैकाथॉन का होगा आयोजन

Wed Aug 7 , 2024
जयपुर . यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM) जयपुर में 09 अगस्त 2024 को सुबह 09:00 बजे RISE IN PRESENTS HACK UEM 2.0 का उद्घाटन होगा, जो Aptos द्वारा समर्थित और 0x द्वारा प्रायोजित एक अग्रणी 12-घंटे का आंतरिक हैकाथॉन […]

You May Like

Breaking News