जिला प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक राज्य सरकार के निर्देशानुसार बजट घोषणाओं का त्वरित करें क्रियान्वयन – कृषि एवं डेयरी मंत्री


जयपुर। बालोतरा जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत एवं जिला प्रभारी सचिव श्री कुमारपाल गौतम ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं की पालना व विभागीय प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के साथ-साथ समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं के आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में प्राप्त करें। मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अतिशीघ्र कार्रवाई करें। सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही है तो उस बारे में उच्च स्तर पर अवगत करवाया जाए। उच्च स्तर से मार्गदर्शन आने के बाद उनका त्वरित क्रियान्वयन किया जाये।

जिला प्रभारी सचिव ने जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि लंबित विद्युत कनेक्शन प्रकरणों में विभाग द्वारा तेजी लाई जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंटी लार्वा गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जाए और जल भराव वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देते हुए पानी एकत्रित न होने दिया जाए। ई-फाईलिंग प्रणाली की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों की भी नियमित मॉनिटरिंग कर डिस्पोजल टाईमिंग में सुधार करें। रसद विभाग, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर परिषद, कृषि विभाग, आईसीडीएस और वन विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम से वंचित किसानों की समस्या निस्तारण करें।

बैठक पश्चात प्रभारी सचिव ने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पचपदरा विधायक डॉ. अरूण चौधरी, सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल, बालाराम मूढ़ व जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई विभागीय अधिकारियों को परिवाद पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश

Fri Aug 9 , 2024
जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित […]

You May Like

Breaking News