संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई विभागीय अधिकारियों को परिवाद पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश


जयपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परिवेदनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सुचारू रूप संपादित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इस दौरान श्री पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में वर्षा से हुए नुकसान, शिक्षा, सड़क,चिकित्सा, विद्युत,पेयजल सहित अन्य आमजन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ —श्री पटेल
श्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय के लक्ष्य के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अंतिम व्यक्ति तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे, इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य के समावेशी विकास के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

जनसुनवाई के दौरान राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

तिहाड़ जेल से बाहर निकले सिसोदिया, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किया संबोधित, जानें क्या बोले

Fri Aug 9 , 2024
आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेले से बाहर आ चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सिसोदिया ने उन्हें संबोधित भी किया। आम आदमी पार्टी के […]

You May Like

Breaking News