बांग्लादेश में हुए हिन्दुओ के भीषण कत्लेआम पर गरजे-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी


विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु धर्मगुरू महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को गौ रक्षक दल ने दिया अभूतपूर्व समर्थन

चौमू गोविंदगढ . आगामी 17 से 21 दिसम्बर 5 दिवसीय विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु गौ रक्षक दल गोविंदगढ के कार्यालय पर पधारे शिवशक्ती धाम डासना पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और सनातन धर्म के फायरब्रांड धर्मगुरू यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज का पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल व गौ रक्षक दल अध्यक्ष शेरसिंह कुमावत के नेतृत्व मैं तलवार भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओ के साथ जो हो रहा है यही इस्लामिक जिहाद का असली चेहरा है, जो भीषण नरसंहार आज बांग्लादेश के हिन्दुओ का हो रहा है,संपूर्ण विश्व में मजहब के नाम पर निर्दोष जनों की हत्या करने का नाम ही इस्लामिक जिहाद है और ये सिखाने वाले वाले संपूर्ण मानवता के अपराधी है, एक दिन ये भारत के कोने कोने में भी होगा, क्योंकि देश के अधिकांश राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने की लालसा में मुंह पर पट्टी बांधे हुए है, जिस प्रकार लोकसभा चुनावी सभाओं में भारत के प्रधानमंत्री जी ने इस्लामिक जिहाद का जिक्र किया यह बहुत ही भयावह विषय है, प्रधानमंत्री जी की बात को गंभीरता से लेते हुए हमें यह समझने की आवश्यकता है कि इस्लामिक जिहाद किसी समुदाय, क्षेत्र या देश विशेष की समस्या नहीं अपितु संपूर्ण विश्व की समस्या है, किसी देश को तबाह करने के लिए जिहाद के नाम पर गृहयुद्ध काफी है अब संपूर्ण विश्व को तय करना है कि वो इस्लाम के इन जिहादी दरिंदों के साथ कैसे निर्वाह करेंगे। इस समस्या का समाधान विश्व स्तर पर किया जाना अति आवश्यक है इसीलिए विश्व धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है l इस अवसर पर यति सत्यदेवानन्द जी, श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ेवाला,फौजी राजू बॉक्सर ,डॉ. कैलाश चन्द्र कुमावत, महेश राणीसती, जयप्रकाश मोरीजा, गौ रक्षक ताराचन्द यादव, तपेन्द्रसिंह, नाजुकरामसिंह , लोकेश डेनवाल, भानु राजपूत, उमेश कुमावत, कपिल कुमावत सहित कई लोग मौजूद थे l


Next Post

बारिश के कारण फसलों में लगने वाले कीट- व्याधि के प्रति सजग रहे कृषक

Fri Aug 16 , 2024
जयपुर। राज्य में लगातार हो रही वर्षा से फसलों में खरपतवारों की अधिक वृद्धि हो रही है। समय पर कृषक क्रियाएं संपादित नहीं होने एवं कीट-व्याधि के प्रति मौसम की अनुकूलता होने के कारण फसलों में कीट- व्याधि के प्रकोप […]

You May Like

Breaking News