‘ये बहुत मुश्किल काम… इसमें कई लोग हुए फेल’ प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में बोलीं राजे


Rajasthan BJP President Madan Rathore: राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह पर वसुंधरा राजे ने राजनीति से जुड़ी कई बातें कहीं।

जयपुर. Rajasthan BJP President Madan Rathore: जयपुर। राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ को बंधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ​मुश्किल काम है, इसमें कई लोग फेल भी हुए है। परंतु मुझे विश्वास है कि आपके साथ ऐसा नहीं होगा और सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे। वहीं, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साधु-संतों का अपमान करने वाली कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहिए।

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मदन जी ने मेरे साथ काम किया है। वे धैर्यवान हैं और कर्मठ कार्यकता है। धैर्य के कारण ही वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने है। उन्होंने कहा कि मदन जी आपको बड़ा दायित्व मिला है। इस परिवार को जोड़िए और एक मुख होकर काम करे। ये बहुत मुश्किल काम है। लेकिन, हम सब मिलकर काम करेंगे।

राजनीति में आता रहता है उतार चढ़ाव
उन्होंने कहा कि राजनीति के अंदर उतार चढ़ाव होता रहता है। हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। लेकिन, राजनीति में तीन चीज बेहद अहम है… पद, मद और कर्म। पद और मद स्थाई है और कर्म अहम है। अच्छा काम करोगे तो लोग याद करेंगे। पद का मद हो जाता है तो कद नहीं रहता है। मदन जी ऐसे कार्यकर्ता जो कभी पद का मद नहीं करेंगे।

सबसे बड़ा पद जनता की चाहत : राजे
वसुंधरा राजे ने कहा कि मेरे नजरिए में सबसे बड़ा पद जनता की चाहत है। जनता का विश्वास ऐसा पद है जिसे कोई नहीं मिटा सकता है। पद का मद नहीं लाना चाहिए। मुझे कार्यकर्ता के साथ रहने का सौभाग्य मिला। हम सब की मेहनत से बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हमारा कार्यकर्ता धन से नहीं मन से काम करता है। विचारधारा की मशाल को आगे लेकर जाता है। मुझे भी विशाल परिवार के सदस्य बनने का सौभाग्य मिला है और बीजेपी हमारा परिवार है।

राजस्थान में बार-बार बनें बीजेपी सरकार: सीपी जोशी
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मदन राठौड़ ने प्रचारक के तौर पर विचार को आगे बढ़ाया है। इन्होंने आपातकाल में जेल काटी। राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जिन्होंने आम कार्यकर्ता को पार्टी की कमान सौंपी। राजस्थान से कांग्रेस की निष्क्रिय सरकार को हटाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए सीपी जोशी ने हा कि बीजेपी की सरकार एक बार नहीं बार—बार बने, इसका संकल्प लेना चाहिए। जो संतों का अपमान करते है, उनको हमेशा सत्ता से दूर रखना है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है मैंने वसुंधरा राजे, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया, ओम माथुर और अरुण चतुर्वेदी की टीम में काम किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह: सीएम भजनलाल बोले, युवा के सपने को कांग्रेस ने चकनाचूर किया, हम चार लाख नौकरी देंगे

Sat Aug 3 , 2024
जयपुरः मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसम्बर को सरकार गठन हुआ. 16 दिसम्बर को पेपर लीक के खिलाफ SIT गठित की. 115 पेपर लीक के आरोपी गिरफ्तार हुए. मगरमच्छ […]

You May Like

Breaking News