पेस्ट कन्ट्रोल विक्रेताओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम


जयपुर। कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को पेस्ट कन्ट्रोल विक्रेताओं का एक दिवसी प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री एल.एन. बैरवा, अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार जयपुर खण्ड जयपुर एवं श्री राकेश पाटनी, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद् जयपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जयपुर जिले से लगभग 50 पेस्ट कन्ट्रोल लाइसेंसधारी विक्रेताओ द्वारा भाग लिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कीट वैज्ञानिक मुकेश कुमार निठारवाल ने सुरक्षित पेस्ट कन्ट्रोल नियंत्रण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्री एल. एन. बैरवा अतिरिक्त निदेशक द्वारा पेस्ट कन्ट्रोल विक्रेन्ताओ द्वारा क्वालिटि प्रोडक्ट का प्रयोग करने एवं उपभोक्ताओं को पूर्ण संतुष्टी प्रदान करने की सलाह दी। श्री राकेश पाटनी, संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि जयपुर जिले के 25 से अधिक निरीक्षको द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के साथ-साथ अनाधिकृत कार्य करने वाली पेस्ट कन्ट्रोल एजेन्सीयों की जॉच की जा रही है एवं बिना वैद्य लाइसेन्स कार्य करने वाली पेस्ट कन्ट्रोल एजेन्सीयों के विरूद्ध कीटनाशी अधिनियम व नियमों के तहत कार्यवाही की जा रही है एवं सभी कीटनाशी अनुज्ञापत्रधारी विक्रेताओं को भी निर्देशित किया है कि पेस्ट कन्ट्रोल लाइसेंस विक्रेताआें को ही हाउस होल्ड पेस्ट कन्ट्रोल से संबंधित दवाओ का विक्रय करे। पेस्ट कन्ट्रोल विक्रेताओं द्वारा स्टॉक रजिस्टर संधारित करने, अनुभवी व्यक्ति द्वारा ही पेस्ट कन्ट्रोल का कार्य करवाने, परिसर पर फस्टएड किट रखने व सुरक्षित पेस्ट कन्ट्रोल अपनाने जैसी जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से दी गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

वर्तमान समय में कुपोषण को दूर करने के लिए सब्जियों में बायोफोर्टिफिकेशन की आवश्यकता – कुलपति डॉ बलराज सिंह

Wed Aug 14 , 2024
जोबनेर. श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने बुधवार को कृषि स्नातक वर्ष के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से संवाद किया, सब्जियों में बायोफोर्टिफिकेशन की वैज्ञानिक पद्धति पर विस्तृत व्याख्यान दिया। डॉ बलराज सिंह ने बताया […]

You May Like

Breaking News