तोमर ने किया संस्थान परिसर मे पोधारोपण


अविकानगर . केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने आज दिनांक 7 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर संस्थान परिसर मे पोधारोपण अपने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी इंद्रभूषण कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी राज कुमार के साथ किया l तथा निदेशक ने इस अवसर पर अपने सभी कार्मिको को अपने घर, खेत, पशुओ के बाड़े के साथ अपने कार्यलय परिसर मे भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का सुझाव दिया l निदेशक ने बताया कि अविकानगर संस्थान इस बारिश के सीजन मे 30 हजार से भी ज्यादा पोधे परिसर मे विभिन्न जगह पर लगातार लगा रहा है l जिससे परिसर मे अच्छी हरियाली के साथ पशुओ को हरा चारा मिल सके l पौधेरोपण के अवसर पर श्रवण कुमावत, बुद्धनारायण माली एवं विष्णु भटनागर ने पुरा सहयोग किया गया l


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

उच्च गुणवत्ता व रोगमुक्त रोपण सामग्री से बीज उत्पादन में 20 से 30% वृद्धि –कुलपति डॉ बलराज सिंह

Wed Aug 7 , 2024
प्लग ट्रे में कोकोपीट व वर्मिकुलाइट के उपयोग से पौधों में बनी रहती हैं नमी – डॉ बलराज सिंह जोबनेर. श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय के 13 कॉलेजों की छात्राओं को संबोधित […]

You May Like

Breaking News