श्याम महाकुंभ वन महोत्सव का आयोजन


जयपुर. श्याम कृपा महिला मंडल वैशाली नगर जयपुर द्वारा हरियाली अमावस्या को सिरसी रोड स्थित सिरसी बाग मैरिज गार्डन में श्याम महा कुंभ महोत्सव का आयोजन किया गया। श्याम कृपा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नेहा माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित वृंदावन के पंडित श्री विष्णु शरण जी महाराज एवम हाथोज धाम के महंत एव हवामहल विधायक महाराज बाल मुकंदा चार्य उपस्थित रहे। श्याम महाकुंभ वनोत्सव में दिन भर के कार्यक्रम में प्रातः साढ़े ग्यारह से पांच बजे तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं महिला , पुरुष , बालक बालिकाओं की अलग अलग आयु वर्ग अनुसार आयोजित की गई एवम विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

साए छ: बजे से श्याम कृपा मंडल के द्वारा श्याम बाबा का आलोकित दरबार (झांकी) सजाई गई एवम श्याम भजन संध्या का शुभारंभ श्रीमती निहारिका माहेश्वरी के द्वारा गणेश वंदना से किया गया। श्रीमती अर्चना शर्मा ने हरियाली अमावस्या के दिन पितरों का महत्व बताते हुए उनको रिझाने का बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायक अजय शर्मा , अमित नामा एवम निहारिका माहेश्वरी एवम मंडल अध्यक्षा नेहा माहेश्वरी ने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत में वृंदावन से आए पंडित विष्णु शरण महाराज ने बताया कि हरियाली अमावस्या राधा के भजनों के बिना अधूरी है एवम श्री बाल मुकंदा चार्य महाराज ने भी हनुमान जी को मित्र के रूप में पूजा करने एवम श्री सीता माता , हनुमान एवम रावण के बीच हुए संवाद की व्याख्या की। उन्होंने भी राधा पर भजन गा कर श्रोताओं का मन मोह लिया । इस महाकुंभ वनोत्सव के संयोजक सुमंत जी -शम्मा जी बाकीवाल एवम सुरेंद्र जी -निकिता जी जायसवाल ने समस्त आगंतुकों को धन्यवाद दिया एवम भोजन प्रसादी का आग्रह किया । अध्यक्षा महोदया ने बाल- बच्चो के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल ,झूले एवं अल्पहार व आने जाने के लिए बस की व्यवस्था की ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा

Thu Aug 8 , 2024
Tamor Pingla Tiger Reserve: तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुघासीदास तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित कर लिया है। नई दिल्ली. Tamor Pingla Tiger Reserve: तमोर पिंगला टाइगर […]

You May Like

Breaking News