स्तनपान के महत्व को किया साझा


जयपुर. जी एल सैनी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. हितेश गौतम ने बताया कि विश्व में 1 से 7 अगस्त तक इसके लिए विभिन्न स्तर पर संबंधित विभागों द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। भारत में भी प्रसार और जागरूकता टीवी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष की थीम Closing the gap: Breastfeeding support for all. *स्तनपान स्थापित कर शिक्षा प्रदान कर व यहाँ ध्यान में रखने योग्य बात यह है कि अगर हमें मातृत्व मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर कम करना है तो ऐसे कार्यक्रम साल भर चलाने होंगे। स्तनपान शिशु और माँ दोनों के लिए जीवनदायनी है। इससे बच्चे का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास तो होता ही है, साथ ही इससे माँ को भी ढेरों फायदे होते हैं।

इस दौरान एसोसिएट प्रोफेसर कृष्ण कांत सोनी ने स्तनपान के महत्व को सांझा किया और बताया कि हम नर्सिंग पर्सन होते हुए किन तरीको से हम मां और बच्चों को होने वाली बीमारी से बचा सकते है। इस दौरान बच्चो ने पोस्टर एवम स्पीच के माध्यम ने स्तनपान के बारे में बहुत जानकारी दी एवम उसके महत्व को बताया। कॉलेज के समस्त अध्यापक मनमीत सिंह बैंस,पवन, मनीषा सिंह, प्रिया शर्मा, योगेश अजमेरा, लवकुश,प्रशांत,सविटी, सुनील,क्षेयाश,सभी उपस्थित रहे ओर बच्चो का मनोबल बढ़ाया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

Parliament Monsoon Session: Waqf कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश, लोकसभा में विपक्ष ने साधा निशाना कहा- ये संविधान पर हमला

Thu Aug 8 , 2024
Parliament Monsoon Session Updates: संसद सत्र में गुरुवार 8 अगस्त का दिन हंगामे भरा चल रहा है। देखें | केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में Waqf (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। नई दिल्ली. Parliament Monsoon Session Updates: […]

You May Like

Breaking News