दीया दौसा में और डॉ. किरोड़ी मीणा सवाई माधोपुर जिले में करेंगे ध्वजारोहण, जानें 15 अगस्त को कौनसा मंत्री कहां फहराएगा झंडा?


जयपुर। राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर भजनलाल सरकार ने विभिन्न जिलों में ध्वजारोहण करने के लिए वाले जनप्रतिनिधियों की लिस्ट जारी कर दी है। 15 अगस्त पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के नाम शामिल है। इस लिस्ट में जिन जिलों में मंत्री और जनप्रतिनिधी नहीं है, वहां बाकी बचे मुख्यालयों पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इस लिस्ट में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का नाम शामिल होने से सियासी हलचल बढ़ गई। बता दें कि उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री अलग-अलग जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

दोनों डिप्टी सीएम यहां करेंगे ध्वजारोहण

प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई लिस्ट में मंत्रिमंडल के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों को तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार की लिस्ट में सीएम भजनलाल शर्मा सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास (CMR) इसके बाद बड़ी चौपड़, फिर सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) और सचिवालय में ध्वजारोहण करेंगे। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दौसा और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा जोधपुर जिले में ध्वजारोहण करेंगे। लिस्ट में जिन जिलों का नाम है, वहां सरकार के निर्देश है कि जिला कलेक्टर तिरंगा फहराएंगे।

लिस्ट में किरोड़ी मीणा का नाम भी शामिल

ध्वजारोहण की लिस्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का नाम आने से सियासत का पारा चढ़ गया है। किरोड़ी मीणा को सवाई माधोपुर जिले में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा चुनाव परिणाम में हार की जिम्मेदारी लेते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसको लेकर सियासत में जमकर हलचल देखने को मिली। ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा को लेकर राजनीतिक जानकार कह रहे हैं। शायद बीजेपी अभी भी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं करते हुए उन्हें मंत्रीमंडल का हिस्सा मान रही है।

यह मंत्री और जनप्रतिनिधी फहराएंगे इन जिलों में तिरंगा

सरकार की जारी लिस्ट के अनुसार, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भरतपुर में, संजय शर्मा अलवर में, मदन दिलावर कोटा में, गजेन्द्र सिंह खींवसर फलौदी में, कन्हैया लाल टोंक में, जोगाराम पटेल जोधपुर में, सुरेश सिंह रावत अजमेर में, सुमित गोदारा बीकानेर में, अविनाश गहलोत ब्यावर में, जोराराम कुमावत पाली में, हेमन्त मीणा प्रतापगढ़ में, बाबूलाल खराड़ी उदयपुर में, गौतम कुमार चित्तौड़गढ़ में, हीरालाल नागर बूंदी में, झाबर सिंह खर्रा सीकर में, ओटाराम देवासी सिरोही में, मंजू बाघमार नागौर में, विजय सिंह भीलवाड़ा में, कृष्ण कुमार के. के. विश्नोई सांचैर में, जवाहर सिंह बेढ़म डीग में, जोगेश्वर गर्ग जालौर में तिरंगा फहराएंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

सर्वसम्मति से अधिवक्ता गजेन्द्र पाराशर बने युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष

Tue Aug 6 , 2024
पाराशर समाज केकड़ी की बैठक का हुआ आयोजन केकड़ी @ शहर के चारभुजा मंदिर परिसर में सोमवार को पाराशर समाज केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक समाज अध्यक्ष घनश्याम पाराशर के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम महर्षि […]

You May Like

Breaking News