गोपालन मंत्री ने किया डेयरी और स्वीट एक्सपो के पोस्टर का अनावरण


इण्डियन डेयरी ऐसासियेशन और इण्डिया एक्सपो मार्ट की ओर से माह नवम्बर-2024 में जयपुर में होगा एक्सपो

जयपुर। पशुपालन, गोपालन, मत्स्य एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने माह नवम्बर-2024 में जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के डेयरी और स्वीट एक्सपो के पोस्टर का विमोचन किया। डेयरी और स्वीट एक्सपो का आयोजन इण्डियन डेयरी ऐसोसियेशन के राजस्थान चैप्टर और इण्डिया एक्सपो मार्ट के संयुक्त आयोजन में सीतापुरा स्थित जेईसीसी कंवेक्शन सेन्टर में किया जायेगा। पोस्टर अनावरण के अवसर पर इण्डियन डेयरी ऐसोसियेशन राजस्थान चैप्टर के चैयरमेन श्री करुण चण्डालिया, सचिव श्री प्रीतेश जोशी, कोषाध्यक्ष श्री गोविन्द गुप्ता, प्रमुख उधमीश्री शिवराज सिंह बीठिया और इण्डिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबन्धक श्री सम्बित कुमार मुण्ड भी उपस्थित थे।

इंडियन डेयरी एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर के सचिव श्री प्रीतेश जोशी ने बताया कि एक्सपो में देशभर से डेयरी और स्वीट मैन्यूफैक्चरिंग यूनिटस और मशीनरी के निर्माता, विशेषज्ञ आदि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपो में डेयरी और स्वीट मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री में उपयोग में लायी जाने वाली अत्याधुनिक एवं नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन भी किया जावेगा। श्री प्रीतेश ने कहा कि एक्सपो में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वाईब्रेंट राजस्थान की तर्ज पर राज्य में डेयरी और स्वीट उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित ब्राण्डस, मैन्यूफैक्चर्स, मशीनरी उत्पादक एवं विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे।

श्री कुमावत ने डेयरी और स्वीट एक्सपो की सफलता की शुभकामनाऐं देते हुए आशा व्यक्त की कि डेयरी और स्वीट एक्सपो राजस्थान के इन दोनों परम्परागत उद्योगों के विकास को नई दिशा देगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप क्यों, 'गाजा पर तो खूब बोले थे?' अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Fri Aug 9 , 2024
बीजेपी नेताी अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाजा पर तो कांग्रेस के नेता खूब बोल रहे थे लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधे हुए हैं। […]

You May Like

Breaking News