पारीक समाज का पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह व साधारण सभा दिनांक 25 को


कार्यक्रम में राजस्थान के ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष के समाज बन्धु भाग लेगे।

चौमूं। महर्षि पराशर (पारीक) सेवा समिति चौमूँ द्वारा रविवार दिनांक 25 अगस्त 2024 को आयोजित हो रहे पारीक समाज के भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह एवं साधारण सभा का आयोजन पारीक सामुदायिक भवन, बीर हनुमान जी का रास्ता, बाईपास के पास, चौमॅू मे रखा गया है। समिति अध्यक्ष रामअवतार पारीक ने बताया कि वर्ष 2023-2024 मे सैकण्डरी, सीनियर सैकण्डरी मे 70 प्रतिशत एवं सभी स्नातक, स्नात्कोत्तर, व्यवसायिक शिक्षा मे बी.टेक, बी.बी.ए., बी.सी.ए., एम.बी.ए., सीए, एल.एल.बी इत्यादि मे 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को एवं राजकीय सेवा मे चयनियत अभ्यर्थी, जिला, नेशनल स्तर पर खेल कूद व अन्य प्रतियोगिताओं या गतिविधियों मे मेडल प्राप्त तथा अन्य कोई विशेष योग्यता अर्जित करने वालेे प्रतिभाओं को सम्मानित किया जावेगा।

प्रतिभा सम्मान की तैयारी हेतु पारीक भवन रेनवाल रोड़, चौमॅू पर मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग मे प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर मिटिंग का आयोजन किया गया तथा उपस्थिति समाज बन्धुओ से चर्चा की गई। मिटिंग मे संयोजक भगवानसहाय ढाणी वाले, रघुवरदयाल पटवारी जी, हरिशंकर गिरदावर, ललित महार, मोहन डाबडी, रामनिवास मोरीजा, सत्यनारायण डोलाकाबास, अशोक ईटावा, विनोद डाबडी, पवन आलीसर, उमेश श्रीमाधोपुर, शंकरलाल व्यास, कैलाश धोबलाई, सत्यप्रकाश चौमॅू, रमेश सुरमलिकपुर, रमेश पाटी वाले, भगवानसहाय, पाटीवाले, सोहनलाल व्यवस्थापक, सुरेश कमल डाबडी, दीपक एडवोकेट, अटलबिहारी चौमॅू मौजूद थे। समिति सचिव पवन कुमार पारीक ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान के ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत वर्ष के समाज बन्धु भाग लेगे।


Next Post

राफेल तैनात, ऐक्शन में डोभाल… कैसे शेख हसीना के विमान को खतरे से बचाने में जुटा भारत

Tue Aug 6 , 2024
Bangladesh News Today : बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थितरता के बीच शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। हसीना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा। बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच भारत सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो गई। शेख हसीना […]

You May Like

Breaking News