शून्य श्रमिक ग्राम पंचायतों पर दें विशेष ध्यान ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
बीकानेर@जागरूक जनता। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में संचालित विभिन्न जनहित योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई ।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि शून्य श्रमिक वाली ग्राम पंचायतों पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्रत्येक 15 दिनों में सम्यक समीक्षा की जाए। साथ ही नरेगा सॉफ्ट व पीएमएवाई के गैप को पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित हो।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मानव श्रम दिवस बढ़ाने, अधूरे कार्य पूरे करने व नए कार्य स्वीकृत करवाने के साथ-साथ संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण का भुगतान, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बा- बापू वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की हुई। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में नर्सरी निर्माण तथा न्यूट्री गार्डन सहित विभिन्न प्रस्ताव समयबद्ध भेजे जाएं एवं मानसून से पूर्व की संपूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित हो।
बैठक में अधिशाषी अभियंता मनीष पूनिया, अधिशाषी अभियंता धीरसिंह गोदारा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्रवण कुमार छीपा, लेखाधिकारी अशोक आसोपा, एसबीएम प्रभारी आराधना शर्मा मौजूद रहे।