राम आयेंगे” हेरिटेज फेस्ट में बच्चों ने भजन गायन से किया मंत्रमुग्ध

Date:

“निज अनुभव अब कहउँ खगेसा। बिनु हरि भजन न जाहिं कलेसा॥

राम कृपा बिनु सुनु खगराई। जानि न जाइ राम प्रभुताई” हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट पूरे जोश और उल्लास के साथ आयोजित किया आ रहा है और फेस्ट में आज कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे भजन गायन प्रमुख रही| शहर के स्कूलों के बच्चे इसे लेकर खासे उत्साहित थे उन्होंने इस फेस्ट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान् श्री राम की भक्ति में लीन होकर भजन गाये| ‘मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे’, ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’, ‘श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश विजय उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मंदिर प्रभंधन को ऐसा आयोजन करने के लिए बहुत शुभकानाएं दी| आज के आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रवीण झा प्रोग्रामिंग हेड ऍफ़ एम् तड़का, यामिनी टाक प्रसिद्द भजन गायिका, विक्रम श्रीवास्तव संगीत विशारद इन तबला उपस्थित थे| आज भजन गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने तुलसीदास, सूरदास, मीरा बाई, हरिदास, वल्लाभाचार्य के शास्त्रीय भजन गाये, इस प्रतियोगिता में छात्रों ने शास्त्रीय राग जैसे द्रुपद, धामर, तराना, ठुमरी, टप्पा, त्रिवट, ख्याल ज्ञान, गजल, चतुरंग आदि की शानदार प्रस्तुति दी| कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष श्री अमितासन दास उपस्थित थे, उन्हने बच्चों के भजन गायन की बहुत सराहना की| हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट जयपुर का सबसे बड़ा कल्चरल कार्निवाल है जिसमे हर साल शहर के अलग अलग स्कूलों के हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं| विजेताओं को इनाम में 6,00,000 तक के पुरस्कार दिए जायेंगे|

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...