तिहाड़ जेल से बाहर निकले सिसोदिया, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को किया संबोधित, जानें क्या बोले


आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेले से बाहर आ चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सिसोदिया ने उन्हें संबोधित भी किया।

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब जेल से बाहर आ चुके हैं। सिसोदिया शुक्रवार की देर शाम दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर निकले जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि आज सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी थी और कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अब वह जेल से बाहर आ चुके हैं। इस दौरान सिसोदिया ने वहां मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 महीनों तक आपको संघर्ष करना पड़ा है।

क्या बोले मनीष सिसोदिया
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं आपके प्यार, ईश्वर के आशीर्वाद और सत्य की शक्ति के कारण जेल से बाहर आया हूं। यह सबसे बड़ी बात है। बाबासाहेब का सपना है कि अगर कोई तानाशाह सरकार सत्ता में आथी है और तानाशाही कानून बनाकर विपक्षी नेताओं को सलाकों के पीछे डालती है, तो इस देश का संविधान उनकी रक्षा करेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि संविधान की इसी ताकत से अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दौरान कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार का एक ही साल, केजरीवाल-केजरीवाल।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

<em>संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की</em>

Fri Aug 9 , 2024
जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के शुक्रवार को जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर अगवानी की। उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर उपराष्ट्रपति का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राजस्थान उच्च […]

You May Like

Breaking News