भारत माता की जय नारे के साथ पीएम मोदी का कीव में जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी मुलाकात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पोलैंड (poland) के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन (Ukraine) के दौरे पर हैं. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे हैं. वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे. वह यहां सात घंटे तक रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी.

कीव. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पोलैंड (poland) के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन (Ukraine) के दौरे पर हैं. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे हैं. वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे. वह यहां सात घंटे तक रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी. इससे पहले उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे हैं. वह लगभग दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे. वह यहां सात घंटे तक रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकात होगी. इससे पहले उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.

पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. उसके बाद जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी का यह यूक्रेन दौरा सात घंटे का होगा.

यूक्रेन नेशनल म्यूजियम का दौरा करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान यूक्रेन नेशनल म्यूजियम का दौरा भी करेंगे. इस म्यूजियम में 20वीं और 21वीं सदी के सबसे बड़े सैन्य संघर्षों के दस्तावेज और कलाकृतियां हैं. यह संग्रहालय आजादी और सांस्कृतिक पहचान से जुड़े यूक्रेन के लोगों के साहसिक संघर्ष को बयां करता है.

यूक्रेन पहुंचने वाले पहले PM बने नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर कीव पहुंचे हैं.

कीव में भारतीयों से मिले PM मोदी
कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्होंने कीव पहुंचने पर भारतीयों से मुलाकात की. उन्होंने करीब 200 भारतीयों से मुलाकात की. वह सात घंटे तक कीव में रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं. कीव पहुंचने पर भारत माता की जय के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने यहां करीब 200 भारतीय नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया. इस दौरान पीएम मोदी का स्नेह साफ झलक रहा था. यहां सुबह 6 बजे से बच्चे पहुंच गए थे. कई शहरों में रहने वाले भारतीय छात्र भी यहां आए हुए थे. ये स्टूडेंट्स पीएम मोदी के दौरे से काफी उत्साहित हैं. अब पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे. उसके बाद जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा और साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी शाम 5.30 बजे ट्रेन से वापस पोलैंड जाएंगे और वहां से भारत के लिए रवाना होंगे.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन

Fri Aug 23 , 2024
जयपुर। केन्दीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचीं। वहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर मंडल के अधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी सहित […]

You May Like

Breaking News