पाकिस्तान टीम घर में 28 साल में दूसरी बार करेगी ये बड़ा कारनामा


पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान टीम बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम अपने घर में 28 साल में दूसरी बार बड़ा इतिहास रच देगी।

PAK vs BAN: पाकिस्तान अगले सप्ताह रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में बगैर किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरेगा। स्पिनर अबरार अहमद को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वह पाकिस्तान ए टीम के लिए खेल सके। इसका मतलब है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ तेज गेंदबाजी अटैक के साथ उतरेगा, जिसमें एक साल के बाद नसीम शाह की टेस्ट टीम में वापसी होगी। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा और मोहम्मद अली टीम में अन्य तेज गेंदबाज होंगे।

रावलपिंडी में पहला टेस्ट 21 अगस्त से खेला जाना है जिसमें पांचों दिन बारिश का खतरा बना हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मीर हमजा और खुर्रम शहजाद के साथ उतरने की संभावना है। खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की पिछली टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि, आमिर जमाल के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना कम ही है। जमाल ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर उन्होंने 18 विकेट झटकने के साथ बल्ले से भी योगदान दिया था। 

पाकिस्तान रचेगा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ जब पहले टेस्ट में पाकिस्तान टीम बगैर स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरेगी तो एक नया इतिहास बनेगा। दरअसल, अबरार की गैरमौजूदगी का मतलब है कि पाकिस्तान सितंबर 1995 के बाद से केवल दूसरी बार घरेलू टेस्ट में स्पेशलिस्ट स्पिनर के बिना खेलेगा – जिसमें यूएई में खेले गए टेस्ट भी शामिल है। हालांकि उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में शाहिद अफरीदी के साथ अपने एकमात्र स्पिनर के रूप में कुछ टेस्ट खेले थे। एकमात्र अन्य बार जब पाक टीम सभी तेज गेंदबाजों के साथ खेली थी, तो वह भी दिसंबर 2019 में रावलपिंडी में खेला गया था, जो 10 साल में पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट था। पहले टेस्ट में भले ही कोई स्पेशलिस्ट स्पिनर पाकिस्तान टीम का हिस्सा ना हो लेकिन अबरार और गुलाम दोनों शाहीन्स के चार दिवसीय मैच के समापन के बाद टेस्ट टीम में शामिल हो जाएंगे और कराची में दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।


Next Post

रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो से करना है सफर तो ये अहम जानकारी, DMRC ने जारी किया बयान

Sat Aug 17 , 2024
रक्षाबंधन को लेकर डीएमआरसी अभी से तैयारियों में जुट गई है। यात्रियों को कोई असुविधा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन पर अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) रक्षांधन को लेकर […]

You May Like

Breaking News