चलते ट्रैक्टर पर गिरा ट्रोला, हादसे के बाद ड्राइवर बोला- ‘मैं ठीक हूं, चिंता न करें’


हादसा निवारू पुलिया पर हुआ। पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक निवारू पुलिया से नीचे सीधे पानी के टैंकर पर जाकर गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हुआ है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर के सुरक्षित बचने के बाद सभी चश्मदीद हैरान रह गए। हादसे के बाद अस्पताल से ड्राइवर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि उसे कुछ नहीं हुआ है और वह पूरी तरह ठीक है। ड्राइवर के पास मौजूद लोग भी कह रहे हैं कि भयंकर हादसे में ड्राइवर की जान बच गई और भगवान का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं। सिर्फ उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि, इसी वीडियो में ड्राइवर के चेहरे पर लगे घाव साफ देखे जा सकते हैं, लेकिन वह जानलेवा नहीं हैं।

मामला जयपुर का है, जहां एक ट्रैक्टर पानी का टैंकर लेकर जा रहा था। सड़क के किनारे से ही एक फ्लाईओवर है। इस फ्लाईओवर से गुजर रहा एक ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे आ गिरा। नीचे वाली सड़क से एक ट्रैक्टर पानी का टैंकर लेकर जा रहा था। ट्रक इसी टैंकर के ऊपर गिरा, लेकिन गनीमत रही कि ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई।

निवारू पुलिया पर हुआ हादसा

यह भीषण सड़क हादसा निवारू पुलिया पर हुआ। पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक निवारू पुलिया से नीचे सीधे पानी के टैंकर पर जाकर गिरा। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हुआ है। हादसे की सूचना के बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

पीएम मोदी ने वंदे भारत 3 नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- ये आधुनिक भारतीय रेलवे का है नया चेहरा

Sat Aug 31 , 2024
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के विस्तार से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। वह इस उपलब्धि के लिए देश के नागरिकों को बधाई देते हैं। साथ ही कहा कि वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारतीय रेलवे के लिए […]

You May Like

Breaking News