लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री,स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण बांटे मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड

Date:

लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे उच्च शिक्षा मंत्री,स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण बांटे मास्क, सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड

बीकानेर@जागरुक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सोमवार को लगातार चौथे दिन ग्रामीण क्षेत्रों के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने अक्कासर तथा किलचू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा गाढ़वाला, अंबासर, केसरदेसर जाटान, गीगासर और सुरधना के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। मास्क, सैनिटाइजर तथा सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया।

भाटी ने अक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए क्वारेन्टीन सेंटर का अवलोकन किया तथा कहा कि कोरोना के ऐसे पॉजिटिव मरीज, जिनके घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है, उन्हें इस क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाए। यहाँ नॉर्म्स के मुताबिक सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं हो। अक्कासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं देखी तथा ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना। उन्होंने कोलायत पंचायत समिति के प्रधान पुष्पा देवी सेठिया द्वारा उपलब्ध करवाया गया ऑक्सीजन कन्संट्रेटर पीएचसी प्रभारी को सौंपा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर और अधिक सर्तकता रखने का है। गांवों में अधिक संख्या में नये केस रिपोर्ट हो रहे हैं। संक्रमण की इस चेन को तोड़ना अत्यंत जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड गाईडलाईन की पालना करे। बेवजह घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूक लोगों द्वारा स्वप्रेरित होकर शादियों और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं। गावों में मृत्युभोज जैसे आयोजनों पर भी पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड प्रबन्धन के मध्यनजर बेहतर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसे खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण टीकाकरण जरूर करवाएं। यह कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा कवच है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ग के सभी युवाओं को निःशुल्क टीका लगवाया जा रहा है। कोलायत विधानसभा क्षेत्र का कोई भी युवा टीकाकरण से वंचित न रहे, इसके मध्यनजर उन्होंने भी विधायक निधि से 3 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। साथ ही भामाशाहों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है।

भाटी ने बताया कि अक्कासर में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण का बेहतर कार्य हुआ है। वंचित सभी परिवारों को 31 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया।
उच्च शिक्षा मंत्री ने किलचू तथा केसरदेसर जाटान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं गाढवाला, अम्बासर, गीगासर, सुरधना के उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएंगी। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा केन्द्र प्रभारियों को मास्क, सैनेटाईजर और सोडियम हाइपो क्लोराइड वितरित करके जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जाएं। भाटी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेनेटाईजर प्रदान किये। इस दौरान कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, तहसीलदार हरि सिंह शेखावत , ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमरसिंह राठौड़, गजनेर थानाधिकारी भजनलाल, अक्कासर स्कूल प्राचार्य रीता कच्छावा, डाॅ. अनुराग, पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, झंवरलाल सेठिया, सुन्दरलाल राठी, गाढ़वाला सरपंच मोहनलाल, पंचायत समिति सदस्य जगदीश कस्वां तथा अंबासर सरपंच रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...